बुल्डोजर गरजने के दौरान हुआ रुद्रपुर के भगवानपुर कोलड़िया में वबाल।
Rudrapur- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक बार फिर अतिक्रमण पर धामी बुलडोज़र गरजना शुरू हो गया है। जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर भगवानपुर कोलड़िया में उस समय बवाल खड़ा हो गया गया जिस वक्त प्रशासन की टीम भारी फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। बवाल के दौरान हुई पत्थरबाजी में जेसीबी चालक का सिर फट गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों द्वारा जेसीबी चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पत्थबाजी के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित करते हुए उनको उठाने की कोशिश की तो भीड़ और उग्र हो गयी। इस दौरान विधायक शिव अरोरा भी खासे आक्रोशित दिखे और पुलिस से उलझ गए। हांलाकि इस भगदड़ में पुलिस की अमानवीय व्यवहार भी देखने को मिला। पुलिसकर्मी महिलाओं और लोगों को खदड़ने के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आए, जिसके बाद विधायक शिव अरोरा और उनके समर्थक खासे नाराज हो गए।
आपको बता दें कि जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर भगवानपुर कोलडिया में हाईकोर्ट के आदेश के बाद लोनिवि की जगह पर काबिज लोगों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। भारी पुलिस फोर्स और प्रशासन के साथ पहुंचे लोनिवि अधिकारियों ने दो जेसीबी की मदद से भूमि पर अतिक्रमण को तोड़ने का काम शुरू किया। लोनिवि की कार्रवाई से गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा किया।
इस दौरान कार्रवाई जारी रही। सूचना पर विधायक शिव अरोरा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को 24 घंटे का वक्त देने के निर्देश दिए। लेकिन विधायक के जाते ही टीम ने फिर से निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने अपना सामान बाहर निकलना शुरू किया। जिस पर विधायक मौके पर दोबारा पहुंचे और कार्रवाई को रुकवाते हुए जेसीबी लौटा दी। उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता की कड़ी फटकार भी लगाई। रुद्रपुर में अतिक्रमण की कार्रवाई को विधायक की ओर से रोकने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान भीड़ में से एक ने जेसीबी चालक अशोक निवासी मेहतोष मोड़ के सिर पर पत्थर मारा,जिससे वह चोटिल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी जैसा माहौल देखने को मिला।
वहीं पत्थबाजी के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित करते हुए उनको उठाने की कोशिश की तो भीड़ और उग्र हो गयी। जिसके बाद विधायक शिव अरोरा भी खासे आक्रोशित दिखे और पुलिस से उलझ गए। हांलाकि इस भगदड़ में पुलिस की अमानवीय व्यवहार भी देखने को मिला। पुलिसकर्मी महिलाओं और लोगों को खदड़ने के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आए, इतना ही नहीं रुद्रपुर कोतवाल आरोपी के धरपकड़ के दौरान जबरन एक महिला धक्का मरते नजर आए। जिसके बाद विधायक शिव अरोरा और उनके समर्थक खासे नाराज हो गए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी जैसा माहौल देखने को मिला।