55 वर्षो बाद हुआ गिद्धपुरी में रावण का वध – खनवानी।
- हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ग्राम गिद्धपुरी में दशहरे के पर्व।
किच्छा। किच्छा विधानसभा अन्तर्गत ग्राम गिद्धपूरी में कई वर्षों बाद रामलीला का मंचन किया तथा दशहरे के पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
इससे पूर्व किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने युद्ध में जाने से पूर्व राम सेना का तिलक, आरती कर करने का बाद रवाना किया। बाद में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान श्रीराम के साथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने रावण का पुतला दहन किया।
वही कार्यक्रम संयोजक हरीश खानवानी ने बताया कि गाँव के वरिष्ठ जन बताते हैं 55 साल पहले गाँव में रामलीला का मंचा होता था, उस समय गाँव में डकैती पड़ने पर रामलील आधे में छूट गई और रावण का वध नहीं हो पाया था। उस अधूरी रामलीला को पूर्ण करने का जिम्मा हम सबने मिलकर उठाया अब श्रीराम जी गद्दी देकर इसे पूर्ण किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सिंधी समाज की मुखिया किशन लाल, चिमन लाल, मंघु मल, गुलशन सिंधी, मोहन लाल, नरेंद्र बाग़वानी, किशन माखीजा, रमेश चंद, अमृतपाल रंधावा,रेवा चंद, प्रीतम कार्यानी, उद्भव दास, दयाल बजाज, मनोज गोदनानी, पुरुषोत्तम, सुंदर लाल, जसवंत गंगवार, पंकज गंगवार, विकी गंगवार, दयाल दास, जयराम दास, विक्की कार्यानी, अजय भितानी, विशाल कार्यानी, प्रदीप तिनानी, हर्ष ऐलानी, मदन लाल, विकी गोराया, टीकाराम, सुखविंदर सिंह, मोहम्मद तारिक, सलीम सलमानी आदि मौजूद रहे