समाजसेवी चुघ ने श्री हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में लिया आशीर्वाद।
रुद्रपुर। वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने आज बजरंग विहार सोसाइटी फुलसुंगी में नव स्थापित संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर श्री हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त किया। नव स्थापित मंदिर कमेटी मंदिर कमेटी के संरक्षक दशरथ पांडेय, दीपेश गंगवार, मनीष तिवारी, सत्यप्रकाश शर्मा, मनीष पांडे, आलोक सिंह, अनिल शर्मा, निखिल गंगवार आदि ने श्री चुघ को पटका पहनाकर स्वागत किया।
मंदिर में गत दिवस प्रारंभ किए गए अखण्ड श्री राम चरित मानस पाठ का आज प्रातः समापन किया गया। जिसके पश्चात प्रसाद वितरित हुआ। श्री चुघ ने कालोनी में मंदिर स्थापना पर समस्त कालोनी वासियों को बधाई देते हुए सभी के लिए मंगल कामनाएं की। उन्होंने कहा कि संकट मोचन श्री हनुमान जी का जहां पर भी वास होता है वह सम्पूर्ण क्षेत्र पवित्र हो जाता है और वहां रहने वाले सभी लोगों के संकट दूर होते हैं। मंदिर के व्यवस्थापक मनीष पाण्डेय ने श्री चुघ के पधारने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान संतोष सिंह, दीपक राणा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।