पुलिस कस्टडी से दो तस्कर फरार होने पर एसपी ने SO कपकोट को किया लाइन हाजिर, पांच सिपाही निलंबित।


बागेश्वर। बागेश्वर में पुलिस अभिरक्षा से दो चरस तस्करों के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के ने बड़ी करवाई की, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त का भागना पुलिस कार्मिकों की घोर लापरवाही है, लापरवाही करने वाले किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा, उन्होंने SO कपकोट को लाइन हाजिर करते हुए 5 सिपाहियों को निलंबित किया है।
