कन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने 10वी की बोर्ड परीक्षा में हासिल किया बेहतरीन रिजल्ट।
- छात्रों ने साबित किया कि मेहनत से सफलता होती है हासिल,
- स्कूल निदेशक पुनीत छाबड़ा, निर्देशिका साक्षी छाबड़ा एवं प्रधानाचार्य मीनाक्षी खेत्रपाल जी ने सभी छात्र छात्राओं को दी शुभकामनाएं।
रुद्रपुर। रुद्रपुर के शिमलापिस्तौर स्थित कन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्रों ने अच्छाप्रदर्शन करते हुए बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त किया है, साथ ही साबित किया कि मेहनत से सफलता हासिल की जाती है, इसलिए इससे कभी पीछे नही रहना चाहिये।
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी छात्रों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का बेहतरीन रिजल्ट दिया जो इस प्रकार रहा- कक्षा 10वीं के छात्र अर्नव पाल सिंह ने 95.8% , वंश अग्रवाल ने 95.8% , निमृत कौर विर्क ने 95%, मनिका गोयल ने 95% , तन्वी नेगी ने 94% अर्पित कौर ने 94% एवं दिव्यांशी अग्रवाल ने 94% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
साथ ही साथ 32% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए व 55% छात्रों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का परचम फहराया।
दसवीं के समस्त छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्रों से बातचीत करने पर उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल मैनेजमेंट एवं अपने गुरुजनों को दिया। छात्रों के अनुसार इन सभी लोगों के बिना उनकी यह जीत संभव नहीं ना थी ।
विद्यालय के निदेशक श्रीमान पुनीत छाबड़ा, निर्देशिका श्रीमती साक्षी छाबड़ा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी खेत्रपाल जी ने सभी छात्र छात्राओं को ढेरों बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।