तराई किसान मजदूर संगठन ने कृषि कानून के खिलाफ निकाला मौन जुलूस
सरकार से काले कानून को वापस लेने की उठाई मांग, शहीद हुए किसानों को दी श्रद्धांजलि।
रिपोर्टर – महेंद्र पाल सिंह
गदरपुर। कृषि बिल का विरोध में तराई किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसान- मजदूर महिलाओ द्वारा मौन जुलूस निकाला गया।
मौन जुलूस निकालने से पूर्व भारी संख्या में गुरुद्वारा एकत्र होकर दिनेशपुर नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से निकला। जो बाद में विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः गुरुद्वारा में जाकर जुलूस समाप्त हुआ। इस दौरान शहीद हुए किसान नवरीत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाईट – डॉ. कुलवंत सिंह
इस दौरान किसान नेता डॉ कुलवंत सिंह ने कहा कि युवा किसान नवनीत की मृत्यु संदिग्ध है तथा हम लोग उसकी मृत्यु की विस्तृत जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी बिल किसानों के विरुद्ध बना है केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले।
बाईट – जरनैल सिंह काली
किसान नेता जनरैल सिंह काली ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को तोड़ने के हर प्रयास कर रही है लेकिन वह सफल नहीं हो पा रही है 150 से ज्यादा किसानों की मृत्यु हो चुकी है और मोदी सरकार को तुरंत कृषि कानून वापस लेने चाहिए।