तराई पश्चिम वन प्रभाग ने पतरामपुर क्षेत्र में वन्य जीवों के लिये किया वाटर हाल का इंतजाम।
नदीम अहमद, जसपुर।
जसपुर/पतरामपुर। तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर क्षेत्र में गर्मी के चर्म सीमा पर आते ही पानी की तलाश में वन्य जीवो का रुख तराई क्षेत्रो तथा आवादी वाले इलाकों की और हो जाता है l
लेकिन इस बार तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर में गर्मी के मद्देनजर वन विभाग द्वारा वन्यजीवो को पीने के लिए पानी मुहैया करने के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं l
फ़ाइल विजुअल
तराई वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज में कच्चे ओर पक्के 15 वाटर हालो में पानी के पुख्ता इंतजाम किए गए है कुछ वाटर हालो में प्राकृतिक पानी है जबकि कुछ वाटर हालो को टेंकरो की मदद से भरा जा रहा है ताकि वन्य जीवो को पीने का पानी मिल सके तथा उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो l
हर -दो किलोमीटर की दूरी पर वाटर हॉल बनाये गए हैं l जिससे वन्य जीवो को जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्र में पीने के लिए पानी मिल सके और वन्य जीवो को पानी की तलाश के लिए निचले ग्रामीण क्षेत्रो में न जाना पड़े और आवादी वाले इलाकों को जान मान की हानि से बचाया जा सके l
बाईट- आनंद रावत( वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर)
पानी पीते ये जो वन्य जीव आप देख रहे है इससे साफ अंदाजा लग रहा है कि वन्य जीवों को ऐसी कड़ी गर्मी में इन वाटर हालो की मदद से समय पर पानी मिल रहा है जिससे वन्य जीव निचले तराई क्षेत्रो की ओर अपना रुख कम कर रहे है।