नजूल पर मालिकाना हक को लेकर भाईचारा एकता मंच ने निकाला मशाल जुलूस।
ट्रांजिट कैम्प गोल मढैया से आरंभ होकर जुलूस मेन रोड से होते हुए मुख्य बाजार में जाकर हुआ संपन्न।
रुद्रपुर। नजूल भूमि पर मालिकाना हक, दान पात्र की जमीन का स्थाई समाधान को लेकर भाईचारा एकता मंच ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज ट्रांजिट कैंप गोल मढैया से मशाल जुलूस प्रारंभ किया जुलूस ट्रांजिट कैंप के मेन रोड से होते हुए मुख्य बाजार में जाकर संपन्न हुआ।
जुलूस का नेतृत्व भाईचारा एकता मंच के संस्थापक सौरभ गंगवार एवं केंद्रीय अध्यक्ष के.पी. गंगवार ने किया। इस अवसर पर के,पी, गंगवार ने कहा कि भाईचारा एकता मंच विगत काफी समय से नजूल भूमि पर मालिकाना हक की लड़ाई लड़ रहा है और अब इस लड़ाई को और तेज करने की आवश्यकता है जिसको लेकर संगठन ने शहर के 40 के 40 वार्डों में जागरूकता रैली और मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया था।
आज ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 7 और 8 से मशाल जुलूस का शुभारंभ किया गया है जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा भाईचारा एकता मंच का मशाल जुलूस जारी रहेगा मालिकाना हक को लेकर सरकार सिर्फ घोषणा करती रही है परंतु उसका स्थाई समाधान नहीं किया जब तक समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाईचारा एकता मंच के संस्थापक सौरभ गंगवार, केंद्रीय अध्यक्ष के.पी.गंगवार,कुर्मी महासभा के प्रदेश संयोजक रामाधारी गंगवार,जिला अध्यक्ष मनोहर लाल गंगवार,भाईचारा एकता मंच की महिला जिला अध्यक्ष सुमन पंत, जिला महामंत्री बबली रस्तोगी,नैनीताल जिले की उपाध्यक्ष शशि दुबे,मोहन स्वरूप गंगवार,जिला उपाध्यक्ष शीला चौधरी,मुकेश गंगवार,डालचंद गंगवार,ममता रस्तोगी,देवेंद्र कौर,रानी बेगम, सरस्वती रस्तोगी,मनीष बाबा,बबलू गंगवार,नरेश शर्मा,राजकुमार शर्मा,राजीव,अपर्णा विश्वास, श्रोता विश्वास,कल्पना मंडल,भानु मंडल,शारदा गंगवार,रिंकू यादव,भगवानदास गंगवार आदि मौजूद थे।