सुल्तानपुर पट्टी में विकास कार्यों को लेकर कमीशन खोरी की वीडियो हुई वायरल।
जिलाधिकारी ने मामले को लिया संज्ञान में, जांच में सत्यता पाए जाने पर नही बक्शे जाएंगे अधिकारी।
रुद्रपुर। उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में एक ऐसे वीडियो वायरल हुआ है जिसने सूबे की भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस वाले दावों की हवा निकालती नज़र आ रही है। वायरल वीडियो भी ऐसे है कि आपने शायद पहले कभी प्रशानिक अधिकारियों द्वारा ऐसा कबूलनामा नही देखा होगा। वायरल वीडियो में क्षेत्र के होने वाले विकास कार्यो में कमीशन खोरी का कबूलनामा है। वायरल वीडियो में 60 से 70 प्रतिशत कमीशन की बात की गई है। हालांकि ये वीडियो 17 जनबरी 2021 को बनाई गई है और 28 फरबरी 2021 को वायरल हुई है। यह वीडियो नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में तैनात एक अधिकारी की है।
वायरल वीडियो क्लिप
विदित हो कि उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यो में कमीशन खोरी कर सरकारी धन का दुरूपयोग कर निजी जेब भरने का आरोप लगाया। इस मामले की एक वीडियो भी वायरल हुई है । वायरल वीडियो में कार्य करने की एवज में कमीशन की मांग की जा रही है। नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टू में विकास कार्यो में मिलीभगत कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। वीडियो में साफ तौर से ठेकेदारो से मिलीभगत कर नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, जे.ई., ए.ई., लिपिक व वार्ड मेम्बर विकास कार्यो का 70 प्रतिशत धनराशी की बंदरबाट करने की बात की गई है । मात्र 30 प्रतिशत धनराशी ही विकास कार्यो में प्रयोग की जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।
फ़िलहाल वायरल वीडियो नंबर 01- नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी की वायरल वीडियो 9:19 मिनट की है जिसमे कमीशन खोरी का पूरा कबूलनामा कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में जानकारी दे रहे शख्स नगरपंचायत सुल्तानपुर पट्टी के प्रधान लिपिक हैं जो उनसे बात कर रहें है वह क्षेत्र के समाजसेवी मोहम्मद अकरम हैं जिन्होंने इस भृष्टाचारी का खुलासा किया है। आजकल ये सोशलमीडिया पर जम कर वायरल हो रही है। इस वीडियो के कबूलनामे के सूबे में त्रिवेंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस की पोल खुलती नज़र आ रही है।
बाइट : शिकायतकर्ता – मोहम्मद अकरम
इनकी माने तब ये कदम इन्होंने इसलिए उठाया है क्यों कि सरकारी कार्यालयो में लगातार भ्रष्टाचार दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है । अधिकतर विकास कार्यो में बंदरबांट के खिलाफ ये वीडियो बनाई है और जब लाख शिकायत करने ले बाद भी कोई करवाही नही होने के बाद इन्होंने ये क़दम उठाया है। अब ये वीडियो वायरल हो गयी है जिससे इनकी सच्चाई जनता और सरकार के सामने आ रही है।
बाइट : श्रीमती रंजना राजगुरु- जिलाधिकारी, उधम सिंह नगर
जिलाधिकारी उधम सिंह नगर रंजना राजगुरु ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रही है और जो इस वीडियो में बोला गया है इसकी सत्यता की जांच कराई जाएगी और यदि ये बात सच निकलती गई तब इन अधिकारियों पर कठोर से कठोर करवाही की जाएगी।