एसटीएफ़ व ड्रग विभाग की विजिलेंस टीम ने पकड़ी नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री।
अवैध रूप से चल रही थी फैक्ट्री में बन रही थी नकली दवा, विभाग ने की सीज।
रुड़की। भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर में ड्रग्स विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही एक नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है, छापेमारी के दौरान लाखों रुपये की नकली दवाएं, कच्चा माल, रेपर समेत दवा बनाने के लिए चालू हालत में रखी मशीन बरामद की गई है, वहीं एसडीएम भगवानपुर की मौजूदगी में मशीन को और फैक्ट्री को सील करा दिया गया है, साथ ही जो नकली दवाइयां बनाई जा रही थी वे सोलन कोर हेल्थकेयर के नाम से बनाई जा रही थी।
बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र में ड्रग्स विभाग लगातार नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्यवाही कर रहा है, इसी के चलते शनिवार को भी भगवानपुर के डाडा जलालपुर में ड्रग्स विभाग की टीम ने नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली दवाई बरामद हुई है, टीम द्वारा मौके से मिली दवाइयों को जब्त किया गया है, वहीं लाखों की नकली दवाओं में एंटीबॉयटेकिक और मल्टी विटामिन आदि की तैयार दवाएं हैं, करीब दस पेटियों में दवाएं बरामद कर सील कर ली गई है, साथ ही भगवानपुर थाने में ड्रग एक्ट एवं आईपीसी की धाराओंमें मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
बाइट– वैभव गुप्ता (एसडीएम भगवानपुर)
वहीं फैक्ट्री चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है, उसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि दवाएं कहां-कहां पर सप्लाई हो रही थी और कितने समय से यह अवैध कारोबार किया जा रहा था।