नजूल पर मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ – विधायक ठुकराल।
विधायक ठुकराल ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर हर कानूनी पहलुओं पर विचार कर इस मसले पर प्रभावी कदम रही ही है उठा।
रुद्रपुर। – नजूल मुद्दे को लेकर चल रही खीचतान पर अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए गेंद राज्य सरकार के पाले में डाल दी है। अब राज्य सरकार जल्द ही नीति बनाकर जल्द ही नजूल पर बसे लोगो को अब मालिकाना हक मिल सकेगा। इस मामले आज स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता की।
बाईट – राजकुमार ठुकराल – विधायक, रुद्रपुर
प्रेसवार्ता के दौरान स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल कि वह लगातार सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से नजूल भूमि के फ्री होल्ड सम्बन्धित मुद्दे पर पैरवी कर रहे हैं। 31 अगस्त एवं 6 सितंम्बर को राज्य सरकार की ओर से उन्होंने सुनवाई हेतु त्वरित प्रार्थना पत्र लगाया था जिसके सापेक्ष आज सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के पक्ष में उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए आदेश फ्री होल्ड सम्बन्धित रोक को हटा दिया l साथ ही उन्होंने बताया कि 19 जून 2018 द्वारा नैनीताल में उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नजूल नीति दिनांक 1 मार्च 2009 को कब्जाधारियों के कब्जे को नियमित करने के लिए रद्द कर दिया था तथा राज्य सरकार को नजूल भूमि पर कब्जा करने का निर्देश दिया था जिसे घोषित किया गया था। बताया कि उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को भविष्य में अनाधिकृत कब्जाधारियों/अतिक्रमणों को नियमित करने के लिए सामान्य नीति या नजूल नीति जारी करने से भी रोक दिया था। वही तुषार मेहता सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया एवं जतिंदर कुमार सेठी, उप. राज्य की ओर से पेश महाधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के 19 जून 2018 के निर्णय पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार अब नजूल भूमि पर राज्य में अनधिकृत कब्जाधारियों/अतिक्रमणों को नियमित करने के लिए एक नीति बनाने और लागू करने के लिए स्वतंत्र है। विधायक ठुकराल ने कहा कि यह एक बड़ी जीत है उन्होंने कहा कि वह हर रणनीति पर प्रयासरत हैं कि रुद्रपुर के 22000 परिवारों को मालिकाना हक मिले उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मुद्दे पर गंभीर है और वह भी चाहते हैं कि नजूल भूमि पर शीघ्र अति शीघ्र लोगों को मालिकाना हक मिले। सरकार अपने स्तर पर हर कानूनी पहलुओं पर विचार कर इस मसले पर प्रभावी कदम उठा रही है। विधायक ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर के हजारों परिवारों को नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाये जाने का जो संकल्प और वचन दिया है वह उसे अवश्य पूर्ण करेंगे।