महिला ने पति को झूठे मुकदमें में फसाने का उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी पर लगाया आरोप।
- पीड़िता ने कार्यवाही की मांग को लेकर लिखित शिकायती पत्र एसएसपी के नाम भेजा।
- निष्पक्ष रुप से जांच कराने की उठाई मांग, न्याय की लगाई गुहार।
रुद्रपुर। एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े करते हुए किच्छा निवासी एक पीड़ित महिला ने ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौपा है। साथ पीड़िता ने उसके पति को जबरन झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप चौकी इंचार्ज व सिपाही पर लगाया है तथा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सोमवार को किच्छा कोतवाली अंतर्गत निवासी एक महिला कुछ महिलाओं के साथ रुद्रपुर स्थित एसएसपी कार्यालय पहुँची। जहाँ उन्होंने प्रदर्शन करने के बाद एक शिकायती पत्र सौपकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस चौकी इंचार्ज, सिपाही समेत अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को करवाई की मांग को लेकर दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका पति किच्छा कोतवाली अन्तर्गत मैं. मदीना फ्रोजन पर काम करते है तथा वही का एक वाहन यू के06 सीबी 6470 चलाते है तथा सरकार द्वारा प्रदान किये गए लाइसेंस के हिसाब से मीट पहुंचाने के लिए गन्तव्य स्थान पर रवाना हुए। मगर वह नही पहुंचे ओर उसकी खोजबीन की जिसमें पता चला कि सुबह लगभग 7:00 बजे दरउ में स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर वाहन में ईंधन डलवा रहे थे तो अचानक मोटरसाइकिल पर दो लोग आये तथा उक्त वाहन को जबरदस्ती एवं चलाकर चालक को अपने साथ ले गए और थाना शीशगढ़ के पुलिस कर्मचारी कांस्टेबल अमित शर्मा द्वारा चौकी प्रभारी टांडा एसआई सतवीर सिंह अन्य के साथ हम साथ होकर सोची समझी साजिश के तहत मीट को अपने कब्जे में ले लिया तथा जबरदस्ती अपने क्षेत्राधिकार से बाहर ग्राम दरउ स्थित पेट्रोल पंप ले जाकर फर्जी मुकदमा दिखाते हुए बंद कर दिया आरोप लगाया कि थाना शेरगढ़ जिला बरेली में कार्यरत कांस्टेबल अमित शर्मा चौकी प्रभारी एसआई सतवीर सिंह एवं अन्य द्वारा साजिश के तहत अपने क्षेत्राधिकारी के बाद जाकर जबरदस्ती अपनी अभिरक्षा में ले जाकर झूठा मुकदमा कायम किया है जो सरासर गलत है। पीड़िता ने इस मामले एसएसपी ऊधम सिंह नगर को लिखित शिकायती पत्र सौप कर कार्यवाही की मांग की है।