रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई बेतालघाट की महिला, दो दिन से नहीं लगा कोई सुराग।

रामनगर। – बेतालघाट ब्लॉक की एक महिला रहस्यमय परिस्थितियों में दो दिन पूर्व रामनगर से लापता हो गई, जिसके बाद से परिजन उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, महिला की गुमशुदगी ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है, वहीं पुलिस भी अब उसकी तलाश में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय दीपा देवी ग्राम कांडा बेतालघाट निवासी हैं’वह 9 जुलाई को घर से रामनगर के लिए बस में सवार होकर निकली थीं।

बताया गया कि दीपा देवी रानीखेत रोड पर बस से उतरीं और रामनगर में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रही थीं,लेकिन वह ना तो अपने किसी रिश्तेदार के घर पहुंचीं और ना ही वापस अपने गांव लौटीं.परिजनों ने महिला की कई जगह तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला, काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी रामनगर कोतवाली पुलिस को दी है और महिला की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.लापता महिला के बेटे चंदन सिंह ने बताया कि उनकी मां अक्सर रामनगर रिश्तेदारों से मिलने आती थीं और हमेशा समय से वापस लौटती थीं, लेकिन इस बार उनका अचानक इस तरह गायब हो जाना बेहद चिंताजनक और रहस्यमय है,उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनकी मां को जल्द से जल्द तलाशा जाए.उधर रामनगर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और लापता महिला की खोजबीन की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ परिवहन साधनों से भी जानकारी जुटा रही है।फिलहाल महिला के लापता होने के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है.परिजन महिला की जल्द वापसी की उम्मीद में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
