युवक का कातिल निकला पिता व भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नशा बना हत्या की वजह, पिता ने बताया कि आये दिन नशे की हालत में करता था मारपीट।
रामनगर। लगभग एक माह पूर्व हुई युवक का शव घर के समीप ही कुछ दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों शव मिला था। जिसके बाद पुलिस इस मामले के खुलासे को लेकर जांच में जुट गई थी तथा इस मामले में पुलिस ने 302 में मामला दर्ज किया था। हत्या में शामिल मृतक के पिता व भाई को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि बीती 13 जून को ग्राम सांवलदे पश्चिम निवासी 30 वर्षीय भोपाल सिंह बिष्ट उर्फ रोहित का शव घर के समीप ही कुछ दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मिला था। मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशान थे वहीं मृतक के पिता मोहन सिंह ने बताया था कि उनका पुत्र नशे का आदी था तथा आए दिन परिजनों के साथ मारपीट करता था तथा कुछ दिन पूर्व उसने अपने ताऊ के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था जिसमें मृतक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस प्रकरण में मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी कोतवाल ने बताया कि जांच के दौरान मृतक भोपाल की हत्या करने में उसके पिता मोहन सिंह व भाई दीपक बिष्ट का शामिल होना पाया गया उन्होंने बताया कि जिस दिन मृतक का शव बरामद हुआ था उससे 1 दिन पूर्व रात में मृतक भोपाल सिंह ने परिजनों के साथ मारपीट की थी जिसके बाद मृतक के पिता व भाई ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसके गले पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी तथा साक्ष्य मिटाने के मकसद से मृतक के शव को घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया था कोतवाल ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई व पिता को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया जबकि घटना में मृतक की मां और बहन की संलिप्तता की जांच की जा रही है।