सरेबाज़ार बाइक सवार युवक को मारी गोली, गंभीरावस्था में हायर सेंटर रेफर।
- मामला रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अम्बर तालाब मोहल्ले का।
- पुलिस जुटी जांच में, सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस।
रुड़की। रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में अंबर तालाब मोहल्ले में सरेबाजार एक बाइक सवार युवक को लेनदेन के मामले को लेकर गोली मार दी गई, गोली लगने के बाद युवक बाइक से गिर गया, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई, घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि घटना के पीछे की सही वजह अभी पता नहीं चल पाई है, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर साल्हापुर गांव निवासी 22 वर्षीय मुकीम का पुहाना गांव निवासी कुछ युवकों से रुपयों का लेनदेन चल रहा है, दोनों पक्षों के बीच करीब दस दिन पहले पुहाना गांव में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही है, शुक्रवार की शाम को मुकीम अपने रिश्तेदार अजीम के साथ किसी काम से रुड़की आया था, जहां से वह बाइक से अंबर तालाब के बाजार से निकल रहा था, अंबर तालाब में ही एक दुकान में दूसरे पक्ष के युवक बैठे हुए थे, इनमें से एक युवक ने मुकीम पर गोली चला दी, बाएं पैर में ऊपर की तरफ मुकीम को गोली लग गई, गोली लगने से बाइक सवार दोनों युवक नीचे गिर पड़े, गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई, इसी दौरान आरोपी हमलावर वहां से फरार हो गए, लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, इसी बीच सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते हुए घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने बताया कि घायल मुकीम का पुहाना निवासी युवकों से लेनदेन का विवाद है, इसके चलते ही युवक को गोली मारी गई है, पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।