कोटाबाग के युवक ने पुलिस की पिटाई से तंग आकर आत्महत्या के लिया खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत।


रामनगर। कालाढूंगी थाना अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कोटाबाग के कप्तानगंज ग्राम सभा निवासी कमल नगरकोटी की सिपाही परमजीत सिंह ने पिटाई कर दी पिटाई के उपरांत कमल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, बता दे की कमल नगरकोटी शुक्रवार कि शाम को पुलिस चेकिंग के दौरान कांस्टेबल परमजीत ने कमल नगरकोटी की दो पहिया वाहन रोक कर उसे सीज कर दिया ।

वहीं कमल द्वारा गाड़ी सीज नहीं करने का निवेदन किया गया परंतु चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार तेवतिया द्वारा दो पहिया वाहन सीज कर दिया गया ,वहीं मृतक कमल नगर कोटी द्वारा चौकी पहुंचकर गाड़ी छोड़ने की बात कही तभी कांस्टेबल परमजीत सिंह ने कमल नगरकोटी की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे परेशान होकर कमल नगर कोटी ने जहरीला पदार्थ खाकर चौकी के समीप ही जहर गटक लिया आनन फानन में कमल को हल्द्वानी हायर सेंटर ले गए जहां उपचार के दौरान कमल की मृत्यु हो गई वहीं आज ग्रामीणों ने कोटाबाग चौकी पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और आरोप लगाया की चौकी में मौजूद सीसीटीवी कैमरे भी गायब है , वहीं एसपी सिटी हल्द्वानी , प्रकाश चंद्र ने कहा गया कि इस गंभीर विषय पर सख्त कार्रवाई करते हुए पूरी चौकी इंचार्ज समेत पूरे स्टाफ को बदल दिया जाएगा साथ ही नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
