फिर भेदभाव का मामला आया सामने, मन्दिर में अनुसूचित जाति के युवक को बेहरहमी से पीटा।
एसपी के आदेश पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर।
उत्तरकाशी। खबर उत्तरकाशी जनपद के विकासखण्ड मोरी ग्राम मैनौल (सालरा) से है जहां फिर भेदभाव का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि स्थानीय मंदिर सालरा में देव दर्शन करने गये एस सी वर्ग के युवक को 5 सामान्य वर्ग के लोगों ने मंदिर में बंद कर दिया तथा बेहरहमी से रात भर जलती लकड़ी से उसे प्रताड़ित करते रहे। पीड़ित के कपड़े फाड़े और पूरा शरीर आग से जला दिया।
पीड़ित तड़फता रहा और बेहोश हो गया। बताया जाता है कि सुबह होने पर युवक को मंदिर प्रांगण में लाकर जलाना चाह रहे थे लेकिन पीड़ित किसी तरह घटना स्थल से भागने में सफ़ल रहा। पीड़ित ने थाना मोरी में FIR दी किन्तु FIR दर्ज ना होने पर पीड़ित परिवार ने SP उत्तरकाशी से संपर्क किया गया। SP उत्तरकाशी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए FIR के आदेश SO मोरी क़ो दिये। फ़िलहाल पुलिस ने धारा 147,323,504,506 एवं SC ST Act 3(1)(x) में FIR दर्ज कर दी गई है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे।