फायरिंग के मामले में तीन गिरफ्तार, मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने किच्छा कोतवाली पहुंचकर किया मामले का खुलासा।
किच्छा, उधम सिंह नगर। कोतवाली किच्छा क्षेत्रान्तर्गत दिन दहाड़े हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया। फायरिंग की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन सहित तमंचा व कारतूस बरामद किए है। उक्त मामले का खुलासा आज अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने किच्छा कोतवाली में किया।
विगत दिवस किच्छा कोतवाली अंतर्गत लालपुर निवासी राजेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र निशान सिंह निवासी ने मनप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी सैजना डेरा बाना रूद्रपुर, करनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पक्की खमरीया व सागर उर्फ विवेक उर्फ अमित ठाकुर पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सेजनी दरऊ द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट गाली गलौंच व जान से मारने की धमकी व जान से मारने की नियत से फायर करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था। जिस पर पुलिस ने 323/307/504/506 IPC में मामला पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक सतीश शर्मा प्रभारी चौकी लालपुर के सुपुर्द की गयी। मामले की के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमे पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश डालनी शुरू कर दी। जिस पर पुलिस को मुखबिर खास की सूचना पर जुनेजा फार्म की तरफ से आ रही मो0सा0 में सवार तीनों अभियुक्तों को मय तमन्चे के गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मनप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी सैजना डेरा थाना रूद्रपुर के कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने करनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पक्की खमरीया तथा सगार उर्फ विवेक उर्फ अमित ठाकुर पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सैजनी दरऊ को भी गिरफ्तार किया। उक्त मामले का खुलासा आज अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने किच्छा कोतवाली पहुंचकर किया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, व0उ0नि0 सुनील सुतेडी, उ0नि0 सतीश शर्मा प्रभारी चौकी लालपुर, हे0का0 आनन्द ग्वासाकोटी, काo 1044 किशोर कुमार, का० नितिन कुमार शामिल थे।