शार्टकट के चलते केदारनाथ पैदल पड़ाव के जंगलों में फंसे तीन यात्री।

- एसडीआरएफ, पुलिस, यात्रा मैनेजमेंंट फोर्स की रेस्क्यू टीम ने बचाई जान,
- रामबाड़ा क्षेत्र में फंसे 2 यात्री, लिनचोली के पास के जंगलों में फंसी महिला यात्री।,

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में आ रहे कुछ श्रद्धालु शॉर्टकट रास्ता अपनाकर अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे में पुलिस, एसडीआरएफ डीडीआरएफ व यात्रा मैनेजमेंट की टीम तीर्थ यात्रियों की मदद को लेकर तत्परता से कार्य कर रही है।इन दिनों केदारनाथ धाम की यात्रा में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इनमें कुछ यात्री शार्टकट रास्ते के कारण अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। शनिवार को एसडीआरएफ पोस्ट लिनचोली पर नियुक्त उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि केदारनाथ जाने वाले पैदल मार्ग पर एक महिला बड़ी लिनचोली के पास फंसी हुई है। सूचना प्राप्त होते ही टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर जाने पर पता चला कि महिला यात्री वीरा उम्र 53 वर्ष निवासी बांद्रा, मुम्बई से केदारनाथ धाम की यात्रा पर आई थी और लिनचोली से आगे घोड़ों की आवाजाही और धक्कों के भय से उन्होंने शॉर्टकट मार्ग अपनाया, जिस कारण वह जंगल में फंस गई और अत्यधिक थकावट के कारण चलने में असमर्थ हो गईं। एसडीआरएफ टीम ने जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर महिला को तलाशा और आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए सकुशल मुख्य पैदल मार्ग तक पहुंचाया। महिला यात्री ने रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया।















