टाईगर की चहल कदमी से पसरा ख़ौफ़, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद।
पौड़ी। बुआखाल मांडाखाल मार्ग पर शाम ढलते ही गुलदार दिखाई देने से लोग चिंतित थे। लेकिन इस बार एक स्थानीय घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सड़क पर विचरण करते शेर की तस्वीर आ जाने से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उनके घर के सीसीटीवी कैमरे में बुआखाल मंडाखाल मोटर मार्ग पर विचरण करते हुए अक्सर गुलदार दिख जाता था। लेकिन इस बार रात के समय एक शेर इस मार्ग पर घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में नजर आया।
सीसीटीवी कैमरे की फूटेज 👆
बताया कि मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित बुआखाल छोटा सा बाजार है। जहां शाम के समय खासकर इस मार्ग पर काफी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि बुआखाल से मांडाखाल जाने वाली इस सड़क पर कई बार शाम ढलते गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो जाती थी। लेकिन इस बार उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक टाइगर सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया है। उन्होंने कहा की गुलदार के साथ-साथ इस बार शेर की चहल कमी दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जिसको देखते हुए स्थानीय निवासियों द्वारा यहां पिंजरा लगाने के साथ साथ रात्रि गश्त भी बढ़ाने की मांग की है।