समय, सम्मान और विश्वास एक ऐसा पक्षी के है जो एक उड़ जाए तो वापस नही आते : अवनीत कौर
रुद्रपुर/किच्छा। आज एक ऐसी शख्सियत एवं फ्रेलैंसर मेकअप आर्टिस्ट से आपको रूबरू करवा रहे हैं, जिन्होंने अपने काम की वजह से अपने शहर ही नही बल्कि देश के प्रमुख शहरो दिल्ली,बरेली,लखनऊ, पीलीभीत, हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इतना ही नही बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखंड के हर शहर में अपने सराहनीय कार्य व खुश मिजाज बर्ताव के कारण अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं उनका नाम है अवनीत कौर जोकि रुद्रपुर की निवासी है।
अवनीत ने बताया कि उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट का कार्य 2017 में शुरू किया था। उससे पहले 1 साल का कोर्स उनके द्वारा मुम्बई के Fatmu Academy Bandra से लिया गया। मुम्बई में प्रक्षिक्षण के दौरान मेहनत और लगन को देखते हुए बेस्ट स्टूडेंट के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।
अवनीत ने बात की एक मेकअप आर्टिस्ट का कार्यक्षेत्र काफी विस्तृत होता है। अगर आप समझते हैं कि मेकअप आर्टिस्ट का काम सिर्फ मेकअप करने तक सीमित है तो आप गलत हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट के काम की शुरूआत सबसे पहले अपनी क्लाइंट की स्किन को समझने से शुरू होती है ताकि वह उसे सही और बेस्ट सर्विसेज दे सके। इसके बाद आपको ब्राइड क्लाइंट की डिमांड को ध्यान में रखकर उनकी खूबसूरती में इजाफा करना होता है। इतना ही नहीं, एक मेकअप आर्टिस्ट को तय समय में अपना काम पूरा करना होता है। जो आर्टिस्ट डेडलाइन्स पूरी नहीं कर पाते, उनसे कोई भी सर्विस लेना पसंद नहीं करता।
अवनीत रुद्रपुर के प्रतिष्ठित कामरा परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह से उनके परिवार ने मेकअप आर्टिस्ट बनने का सपना को पूरा करने में उनका साथ दिया वह उसके लिए परिवार के सभी सदस्यों की जितनी भी तारीफ या शुक्रिया करें वो कम हैं उनके पास शब्द नही हैं माता, पिता, दोनो भाई व बहनों ने और साथ-साथ उनके पुत्र जसराज ने काबिल बनने में बहुत साथ दिया है।
अवनीत ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं हर कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ रही है चाहे देश की सुरक्षा हो या परिवार की सुरक्षा किचन से लेकर बॉर्डर तक महिलाएं अपने योगदान दे रही हैं। महिलाएं कमजोर होती हैं ये शब्द अभ गायब होने लगा है। मेरा मानना है के कमजोर वो होता है जो बिना कुछ किये हार मान ले , यदि हम कुछ करने की ठान ले तो पूरी कायनात हमारे साथ सपने को पूरा करने में जुट जाती है और इसका जीता जागता उदाहरण मैं स्वंय हूँ।