डायल 112 पर ट्रक लूट की झूठी सूचना देना पड़ा युवक को महंगा, काटा चालान।
रुद्रपुर। पुलिस को डायल 112 पर ट्रक लूट की सूचना देना महंगा पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो वारदात झूठी पाई। जिसके बाद पुलिस ने झूठी सूचना देने पर चालान किया।
आज शिकायतकर्ता लखविंदर सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर द्वारा डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि शिकायतकर्ता का 10 टायर ट्रक संख्या UK18 CA 6512 कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तमंचा दिखाकर लूटकर ले जाना बताया गया। जिस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो शिकायतकर्ता का पट्टा धारकों के साथ वित्तीय लेनदेन होना प्रकाश में आया तथा तमंचा दिखाकर ट्रक लूटने की सूचना का झूठा होना पाया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा 112 कंट्रोल रूम पर झूठी सूचना दी गई व वित्तीय लेनदेन की बात भी पुलिस से छुपाई। जिस पर शिकायतकर्ता का पुलिस एक्ट के अंतर्गत 5000 रु का नगद चालान किया गया ।