जंगली जानवरों से बचाव के लिये लगाए तार में फंसा तेंदुआ, कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू।
तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज अन्तर्गत शांतिपुरी नम्बर 04 का मामला।
किच्छा। तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज में शांतिपुरी नम्बर चार में नदी किनारे झाड़ियों में जंगली सुअर के लिए लगाए तार में आज तेंदुआ अचानक फंस गया था। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद तन्दुए का रेस्क्यू किया।
किच्छा विधानसभा अंतर्गत तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज में शांतिपुरी नम्बर 04 में स्थानीय लोगों ने जंगली सूअर से फसलों के बचाब के लिये नदी के किनारे तार लगाए गए थे। जिसमें आज अचानक तेन्दुआ आकर फंस गया। तेंदुए के फँसने की सूचना से स्थानीय लोगो मे हड़कप मच गया और इसकी सूचना सूचना स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को दी गई थी। सूचना पर डीएफओ संदीप कुमार एवं एसडीओ अनिल जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की मेडिकल एवं सुरक्षा दल के साथ मौके पर पहुंच गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुआ को मेडिकल टीम ने सुरक्षा पूर्वक बेहोश कर दिया,और फिर तार में फंसे तेंदुआ का टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित निकालकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि हमारी टीम को स्थानीय किसान द्वारा सूचना मिली थी कि एक तेंदुआ शिकारियों के तार में फंस गया है, जिसके बाद तुरंत एसडीओ अनिल जोशी,मेडिकल कर्मचारी एवं सुरक्षा दल मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने पहले ड्रोन की मदद से मौके का निरीक्षण किया गया,इसके बाद मेडिकल टीम द्वारा तेंदुआ को बेहोश कर दिया और इसके बाद सुरक्षा दल की मौजूदगी में सावधानी पूर्वक साढ़े तीन घंटे की मेहनत के बाद तेंदुआ को रेस्क्यू कर लिया गया। डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि तेंदुआ को रेस्क्यू के बाद पिंजरे में रखकर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है,जांच रिपोर्ट ठीक आने पर तेंदुआ को दोबारा से जंगल में छोड़ दिया जाएगा।