सेंट पीटर में दो दिवसीय खेल महाकुंभ का आज हुआ समापन

किच्छा। दो दिवसीय 29 व 30 को सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य फादर अलेक्सांडर मोन्तेरो के निर्देशन में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ विधायक तिलकराज बेहड़, फादर सौरभ और सिस्टर लूसिया के कर कमलों द्वारा किया गया । उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।यह प्रतियोगिता विधानसभा स्तर पर कराई गई जिसमें सभी प्रकार की दौड़ें , भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, तश्तरी फेंक , वॉलीबॉल, खो -खो, कबड्डी, गेंद पीतू एवं मुर्गा झपट खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत व नगरपालिका को तीन भागों में बांटा गया- बंडिया, बरा एवं दरऊ।

जिसमें प्रथम दिन बालक वर्ग में सेंट पीटर बंडिया के बच्चों ने भाला फेंक, गोला फेंक तथा लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
खेल महाकुंभ का दूसरा दिन बालिका वर्ग के नाम रहा जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस खेल महाकुंभ को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक संजय सिंह नेगी , हंसराज उपाध्याय तथा युवा कल्याण विभाग के अखिलेश मंडल जी का विशेष योगदान रहा।


