रुद्रपुर के निजी स्कूल को दो छात्र आरटीपीसीआर जांच में करोना पॉजिटिव!
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी, दोनों बच्चो को किया होम आइसोलेशन।
रुद्रपुर। शहर के निजी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र आरटीपीसीआर में करोना पॉजिटिव पाए गए है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने दोनों छात्रों को होम कोरेन्टीन कर दिया है।
ऊधम सिंह नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र सिंह पंचपाल ने बताया कि आरएएन पब्लिक स्कूल के दो छात्र है जो परिवार में किसी के निधन होने पर परिवार के साथ मध्यप्रदेश गए थे।
बाईट – मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देवेन्द्र सिंह पंचपाल।
जब रुद्रपुर वापस लौटे तो आरटीपीसीआर जांच में पाया गया कि दोनों बच्चे कोरोना पॉजिटिव है, जिसके बाद दोनों बच्चों को उनके आवास पर आइसोलेट कर दिया गया है।
साथ ही सीएमओ ने बताया कि बच्चे स्कूल गए थे या नहीं इसकी जांच दो दिन बाद कराई जाएगी क्योंकि अभी स्कूलों की छुट्टी चल रही है। अगर बच्चे स्कूल गए होंगे तो बच्चों के संपर्क में आए अन्य बच्चों के भी कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।
वह इस पूरे मामले की जानकारी के लिये स्कूल के एमडी मोहित राय से दूरभाष पर संपर्क किया मगर उनका फोन ना उठाने के कारण हम उनका पक्ष नहीं ले सके।