अवैध खनन में लिप्त दो वाहनों को पकड़ा, किया गया सीज।
तहसीलदार गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने तीन दिन पूर्व भी पकड़े थे तीन वाहन, कार्यवाही से मचा हड़कंप।
किच्छा। ऊधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा अंतर्गत अवैध खनन में लिप्त दो वाहनों पर तहसील प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है। साथ अग्रिम कार्यवाही को जिला प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। इससे पूर्व भी तीन वाहनो को सीज किया चुका है।
वीओ – किच्छा विधानसभा अंतर्गत अवैध खनन को लेकर तहसीलदार गिरीश चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में तहसीलदार द्वारा अवैध खनन में लिप्त बेनी नदी के समीप दो वाहनों को पकड़ लिया। साथ ही उक्त वाहनो को तहसीलदार द्वारा सीज करने बाद दो वाहनो को तहसील परिसर में खड़ा कर दिया गए। इससे पूर्व भी दो दिन पहले भी तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में लिप्त तीन वाहनो को पकड़ा गया था। तहसीलदार गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम के साथ उनके द्वारा अवैध खनन में लिप्त वाहनो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, पिछले तीन दिन में पांच वाहनो को सीज किया जा चुका है।