ऊधम सिंह नगर पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख — मात्र 24 घंटे में नाबालिग से दुष्कर्म एवं नृशंस हत्या का हुआ खुलासा।

➡️ *थाना कुंडा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर पाँच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

रुद्रपुर/काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में थाना कुंडा पुलिस ने एक जघन्य अपराध का मात्र 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 29.09.2025 को वादिनी ने थाना कुंडा में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री दिनांक 10.09.2025 से लापता है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

➡️ गठित पुलिस टीमों ने सुरागरसी, तकनीकी साक्ष्यों और वैज्ञानिक तरीकों से जांच करते हुए मृतका की पहचान, आरोपियों की भूमिका एवं हत्या का खुलासा किया। विवेचना में पाया गया कि मृतका नाबालिग, को अभियुक्तगण बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। जब मृतका ने घर वापस जाने की बात कही तो अभियुक्तों को पकड़े जाने का भय हुआ और उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म कर नृशंस हत्या कर दी।*गिरफ्तार अभियुक्तगण*1. इमरान पुत्र मौ. सफीक — ग्राम लालपुर, थाना कुंडा, ऊधम सिंह नगर।2. इस्लाम पुत्र शेर मोहम्मद — थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.), हाल निवासी सर्वरखेडा थाना कुंडा।3. असगर उर्फ नन्हे पुत्र भोलू खान — थाना डीलारी, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.), हाल निवासी सर्वरखेडा थाना कुंडा।4. मीनाक्षी पत्नी स्व. राजकुमार — थाना शेरकोट, जिला बिजनौर (उ.प्र.)।5. शीला पत्नी अकुंश कुमार — कोतवाली काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर।*SSP मणिकांत मिश्रा का बयान*➡️ “ऐसे जघन्य अपराधों में संलिप्त किसी भी अपराधी को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”👉 SSP महोदय ने आमजन से अपील की है कि यदि आपके आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस आपकी पहचान गोपनीय रखेगी।*पुलिस टीम*➡️ क्षेत्राधिकारी काशीपुर श्री दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी (कोतवाली कुंडा), उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी), उपनिरीक्षक जगदीश तिवारी (विवेचक), उपनिरीक्षक जगदीश चन्द्र तिवारी, उपनिरीक्षक अरविन्द बहुगुणा (पूर्व विवेचक), उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक नवीन जोशी, अपर उपनिरीक्षक दीपक चौहान, अपर उपनिरीक्षक रविश राम, अपर उपनिरीक्षक राकेश बोहरा, कानि धर्मेन्द्र भारती, कानि राजीव कुमार, कानि सुमित सिंह, कानि कुन्दन भौर्याल।
