जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत विधायक शुक्ला ने सुना समस्याओं को, किया निराकरण।
किच्छा आवास पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, कार्यक्रम के दौरान समस्याओं का किया निराकरण।
किच्छा। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने आज अपने किच्छा आवास पर सप्ताहिक जनता दर्शन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया।खुरपिया क्षेत्र से दर्जनों लोगों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव के साथ पंहुचकर सिडकुल द्वारा किये जा रहे चिन्हीकरण में उजाड़े जाने की सम्भावनाओ से विधायक शुक्ला को अवगत कराया।
ग्राम सैजनी से आत्मा परियोजना अध्यक्ष बब्बू वर्मा के साथ ग्रामवासियों ने गांव में विधायक निधि द्वारा कराए गए ऐतिहासिक विकास कार्य के लिए आभार जताया। क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं से विधायक राजेश शुक्ला को अवगत कराया। विधायक राजेश शुक्ला ने एक एक कर सबकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी से वार्ता कर निस्तारण किया। विधायक शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद भी किच्छा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को गति दी जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कथन सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर कार्य करते हुए उनके द्वारा क्षेत्रिय जनता की समस्याओं के निस्तारण के साथ जनता की मदद की जा रही है। क्षेत्र में सड़क, बिजली, शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखते हुए लगातार कार्य किये जा रहे हैं जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। जनता दर्शन कार्यक्रम में मयंक तिवारी, नन्दलाल यादव, महेंद्र कुमार, संजय सिंह, अनिल चतुर्वेदी, चंदन जायसवाल, विशाल शर्मा, प्रकाश विश्नोई, शुभम, गजेंद्र चौहान, तेज प्रताप, अनिल कुमार, जितेंद्र गुप्ता, विसंभर प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।