लाखों की लागत से निर्मित धार्मिक स्थल का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व सांसद प्रतिनिधि विपिन ने किया लोकार्पण।
किच्छा। लम्बे समय से दुर्गा मंदिर की उठ रही मांग को ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा व उनके पति विपिन जल्होत्रा ने गम्भीरता से लिया तथा अपने पिता स्व. कस्तुरी लाल जल्होत्रा की स्मृति में जमीन मंदिर को दान दी। जिस पर विकास की सोच रखने वाले ब्लॉक प्रमुख पति व संसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने शिमला पिस्तौर में 15 वे वित्त योजना के अन्तर्गत 5 लाख की लागत दुर्गा पूजा मन्दिर का निर्माण करवाया गया।
आज इसी क्रम में उक्त दुर्गा पूजा मंदिर का लोकार्पण केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट एवं सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। इसके साथ ही ग्राम शिमला पिस्तौर में केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट एवं सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने शिव मंदिर का भी फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने सांसद निधि से धर्मशाला के सौंदर्यीकरण के हेतु 5 लाख की लागत के कार्य करवाने की घोषणा की।
किच्छा विधानसभा क्षेत्र मे लगातार विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाया जा रहा है और निरंन्तर विकास कार्य करवाये जा रहे है।
इस दौरान शिव मन्दिर के पदाधिकारी सतीश मक्कड़ ,हरीश अरोरा,अजय,सतीश अरोरा, भारत भूषण चुघ, अक्षय अरोरा, पप्पू गम्भीर, दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष आसित विश्वास, कोषाध्यक्ष राकेश विकास, विपुल पात्रो,जीवन ठाकुर, राकेश यादव,शिवकुमार, राजू,राजेश राजभर,राजकुमार राजभर,प्रदीप, रोबिन मंडल समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे