रामनगर में G-20 सम्मेलन को लेकर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर।
- प्रतिबंधित संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने G-20 सम्मेलन व सीएम धामी को लेकर दी धमकी।
- एसटीएफ डीआईजी ने कहा कि फोन कॉल को लेकर गहनता से जुटी है टीम।
देहरादून/ऊधम सिंह नगर। रामनगर में कल से तीन दिनों तक जी 20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कल 28 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले जी20 सम्मेलन को सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस सम्मेलन में 20 देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। तो वही दूसरी ओर खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने इस सम्मेलन से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी दी है और कहा है कि उत्तराखंड में उनके संगठन के लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस प्रकार की जो भी चीजें हैं उसको हमारा प्रशासन देख रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जी-20 सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है और कहा कि इससे हमारा देश और उत्तराखंड राज्य का पूरे विश्व में नाम होगा।
बाईट – पुष्कर सिंह धामी – मुख्यमंत्री, उत्तराखंड।
उधर, प्रतिबन्धित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रामनगर में होने वाली जी20 बैठक को लेकर दी धमकी। पन्नू ने धमकी भरे अंदाज में कह रहा है कि रामनगर भारत का हिस्सा नहीं बल्कि खालिस्तान है। सिख फॉर जस्टिस रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट समेत बैठक के दौरान वहां खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाएगा।
बाइट – सेंथिल अबुधई डीआईजी, एसटीएफ।
तो वही उत्तराखंड पुलिस भी काफी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। खालिस्तानी नेता पन्नू के द्वारा की गई फोन कॉल के बाद से उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है। पुलिस अधिकारी मामले की गहनता से जांच भी कर रहे हैं। डीआईजी एसटीएफ ने बताया कि फोन कॉल सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए किया जा रहा है हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है उन्होंने कहा कि रामनगर में हो रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर यह कॉल कुछ लोगों को की गई है जिसमें कथित संगठन के द्वारा धमकी दी जा रही है।