उत्तराखंड पुलिस द्वारा नही बख्शा जाएगा धार्मिक स्थलों की मर्यादा खराब करने वालो को।
डीजीपी अशोक कुमार बोले – ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस कर रही है कार्यवाही।
देहरादून। उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे इसके लिए उत्तराखंड पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस विशेष अभियान के तहत तीर्थ स्थलों व गंगा के किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है।
बाइट – अशोक कुमार- डीजीपी, उत्तराखंड।
गौरतलब है कि अभी तक ऑपरेशन मर्यादा के तहत 7 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है साथ ही अभियान के तहत 2 हजार से ज्यादा व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है जिन से लाखों रुपए जुर्माना भी वसूला गया है वही डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए पुलिस की छवि खराब करने वालों के विरोध भी पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।