कराटे चैम्पियन अनन्या को उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा ने किया सम्मानित।
रुद्रपुर। तालकटोरा इण्डोर स्टेडियम दिल्ली में आयोजित इण्टरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप अण्डार -13 में माइनस 50 किलो वजन कुमिते प्रतिस्पर्द्धा में कुमारी अनन्या ने प्रतिभाग कर सिल्वर मैडल(द्वितीय स्थान)व काता प्रतिस्पर्द्धा में भी सिल्वर मैडल प्राप्त कर परिवार व शहर एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।अनन्या के पिता मुदित अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी जैन ग्लोबल स्कूल रूद्रपुर में कक्षा 8 में अध्ययन करती है।अनन्या ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच कृष्ण कुमार को दिया।
उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा के सदस्यगणों ने आवास पंहुचकर अनन्या को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा कुमाऊँ के प्रभारी विजय भूषण गर्ग ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर बेटियों ने साबित कर दिया है कि पढा़ई के साथ साथ खेलकूद व कराटे जैसी प्रतिस्पर्द्धाओं में भी हम किसी से कम नहीं हैं। अग्रवाल युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री महेश मित्तल ने कहा कि इतनी कम उम्र में इतनी बडी़ उपलब्धि को हासिल करना बच्चे की कडी़ मेहनत को दर्शाता है और मन से करी गई मेहनत कभी भी असफल नहीं होती है ,समाज हमेशा ऐसी विभूतियों को सम्मानित करता रहेगा ताकि और बच्चों में भी प्रेरणा जाग्रत हो।
इस मौके पर कुमांऊ अध्यक्ष कैलाश गर्ग,कार्यकारी अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग,अग्रवाल युवा महासभा प्रदेश महामंत्री महेश मित्तल, वरिष्ठ व्यवसायी पुष्कर राज जैन,अग्रवाल सभा महामंत्री कुशल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल ,बलराम अग्रवाल ,जिलाध्यक्ष विनीत जैन,रवि अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्षा सुषमा अग्रवाल,उषा अग्रवाल,अंजू बंसल,अक्षि अग्रवाल आदि मौजूद रहे। साथ ही इस अवसर पर उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष देहरादून निवासी अनिल गोयल ने भी बधाई दी।