लाखो की अफीम के साथ शातिर नशा तस्कर विनीत गिरफ्तार।

*➡️ *कोतवाली रुद्रपुर पुलिस और ANTF की संयुक्त कार्यवाही में 01 किलो से अधिक अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार।* ➡️ *ऊधमसिंहनगर पुलिस की अफीम तस्करों पर कार्रवाई लगातार रहेगी जारी* ➡️ *यूट्यूब मे अफीम की वीडियो देखकर, करता था अफीम के सौदागरों से सम्पर्क फिर करता अफीम का अवैध व्यापार* “ *ड्रग फ्री देवभूमि” के संकल्प की ओर एक और मजबूत कदम*

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के “ **ड्रग फ्री देवभूमि”* के संकल्प को साकार करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा* के निर्देशन में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर व कोतवाली रूद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत प्रीत विहार न 02 बारादरी रोड के तिराहे के पास चैकिंग के दौरान विनीत आर्य पुत्र रमेश आर्य निवासी ग्राम अंजनी थाना सिरौली तहसील आंवला जिला बरेली उम्र- 22 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 32 ग्राम अफ़ीम, 01 मो0सा0 व एक मोबाइल फोन बरामद होने पर उसे NDPS Act की धारा 8/18/60 के अंतर्गत गिरफ्तार कर कोतवाली रुद्रपुर में FIR.NO.15/2026 धारा 8/18/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। ➡️ अभियुक्त से बरामद अफीम के संबंध मे पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।➡️ अभियुक्त से बरामदा अफीम मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 5 लाख रूपये से अधिक है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। *नाम पता अभियुक्त*1.विनीत आर्य पुत्र रमेश आर्य निवासी ग्राम अंजनी थाना सिरौली तहसील आंवला जिला बरेली उम्र- 22 वर्ष *बरामद माल का विवरण*1. 01 किलो 32 ग्राम अवैध अफ़ीम 2. 01 मोटर साइकिल3. 01 वीवो कंपनी का मोबाइल फोन *पुलिस टीम* 1. निरीक्षक मनोज रतूड़ी प्रभारी कोतवाली रुद्रपुर 2. निरीक्षक राजेश पाण्डेय एएनटीएफ प्रभारी3.उ0नि0 जीवन सिंह अधिकारी4-हे0 का0 भुवन चंद्र पांडेय ANTF5-का0 विनोद खत्री ANTF6-का0 महेंद्र कुमार कोतवाली रुद्रपुर7- का0 पूरन राम कोतवाली रुद्रपुर


