वीडियो वायरल :- किस तरह रैली में युवा नेता पिस्टल लहराते हुए आये नजर।
मामले पर स्थानीय पुलिस ने साधी चुप्पी, उठ रहे है सवालिया निशान??
विकासनगर। तमंचे पर डिस्को होते हुए तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन आज हम जो तस्वीरें आपको दिखाने जा रहे हैं, ऐसी तस्वीरें बाहुबली नेता के काफिले या फिर किसी दबंग के काफिले में ही देखने को मिलती हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और दो वीडियो भाजपा से जुड़े एक युवा नेता के बताए जा रहे हैं।
जिसमें कार में सवार एक युवक हाथों में तमंचा लहराते हुए नजर आ रहा है, तो दूसरे वीडियो में एक तमंचा गाड़ी के डेशबोर्ड पर भी दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह वीडियो दो रोज पहले विकासनगर पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल के जिला प्रभारी हिमांशु चमोली के स्वागत समारोह में आयोजित रैली के है।
खास बात यह विकासनगर बाजार में निकाली गई रैली में खुलेआम न केवल अलग अलग ऐंगल से वीडियो बनाई गई, बल्कि अपनी धमक दिखाने के लिए रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दी गई, जिससे यह वीडियो आग की तरह जगह जगह वायरल हो गयी। जिस पर न तो बाजार चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर इस पर पड़ी और न ही इंटेलिजेंस ब्यूरो की। बहरहाल अब इस मामले में स्थानीय पुलिस मीडिया के सवालों से कन्नी काट रही है। लेकिन दबी जुबान पुलिसकर्मियों की मानें तो वायरल हो रही वीडियो में युवक के हाथ में जो हथियार नजर आ रहा है, वह डमी पिस्टल है। ऐसे में सवाल यह भी खड़ा होता है कि अगर यह हथियार डमी भी है तो इस तरह खुलेआम बीच बाजार इसको पार्टी की रैली में हाथों में लहराने और वीडियो बनाने का क्या मकसद था। सवाल यह भी कि हथियार असली है या नकली इस पर स्थानीय पुलिस ने अभी तक भी अपने स्तर से क्या कार्रवाई की।