ग्राम सैंजी में गोली चलने पर ग्रामीण दहशत में।

नैनबाग।- ग्राम सैंजी में कल दो युवक द्वारा नव विवाहित का अपरण व फारिंग पर ग्राम सैंजी में दहशत का महौल बना है।थाना कैम्टी के तहत रविवार को ग्राम सैजी में नव विवाहित को तमंचा की नोक पर अपहरण करने पर आम जनता द्वारा युवकों की जमकर धुनाई करने पर पुलिस ने सभी को पकड़ कर हिरासत में लिया ।

जिस पर दो युवक अराधी घायल होने पर अब इलाज देहरादून में चल रहा है।वही आठ लोगों के शक के दायरे में कल हिरासत में लेने पर थाना कैम्टी में पूरी तरह से पूछताछ व छानवीन करने के बाद आज सभी को छोड दिया है।घटना के बाद ग्राम सैंजी गांव में दहशत बनी है। जिस स्कूली बच्चों सहित अन्य लोग घरों से बाहर नही आ रहे है। जिस ग्राम सैंजी के ग्रामीण थाना कैम्टी में पंहुच कर गांव सुरक्षा की मांग की है।
