वीरेंद्र कोली बने असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष।
प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान सौपा नियुक्ति पत्र, कहा संगठन को किया जायेगा और अधिक मजबूत।
रुद्रपुर। असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड ने रुद्रपुर में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से रम्पुरा से वीरेंद्र कोहली को अपना महानगर अध्यक्ष के रूप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया है। इससे पूर्व कार्यकर्ताओ ने फूल मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि काम करने वाले मजदूरों के लिए असंगठित कामगार बनाया है। जो हमेशा मजदूर व गरीब तबके के लोगो की लड़ाई लड़ने का काम करता है। वही उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में रम्पुरा ने हमेशा ही अहम भूमिका निभाई है। आरोप लगाया लगाया कि सिर्फ राजनीति के रूप में रम्पुरा वासियों को इस्तेमाल किया गया है। भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास युवाओं के लिये कोई रोजगार नही दिया है। सरकार के पास न तो कोई पॉलिसी है और न ही कोई नीति है। सिर्फ जनता को गुमराह किया है।
बाईट – सीपी शर्मा – असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
उन्होंने कहा की रुद्रपुर में नशे के खिलाफ किसी ने भी आवाज नही उठाई है। कहा कि पूरे शहर के लिये काम करने आया हूँ अटरिया माता रानी का भक्त हूँ मैं जनता की सेवा करना चाहता हुँ। सेवाभाव ही मेरा काम है। संगठन को भी मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है।वही मनोनीत हुए नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कोहली ने कहा कि जो संगठन ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करेंगे तथा पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ रम्पुरावासियों को गुमराह करने का काम किया है तथा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।
बाईट –
रम्पुरावासियों की परेशानियों की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एक ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है तथा सभी के विकास के बारे में सोचती है। इस दौरान बनारसी दास कोली, सिया राम कोली, कुंवरपाल कोली, जय नारायण कोली, प्रेम कोली, वीरेंद्र कोली, मंगल कोली, धर्म कोली, पप्पू कोली, महेश कोली, सुरेश कोली, विनोद कोली, दिवाकर कोली, सोम कोली, हरीश कोली, दुर्गेश बाबू राम कोली, हरिराम सूरज कोली, दीपक, मुकेश, गब्बर कोली, बासुदेव कोली, मदन, प्रवेश, राजपाल, ओम प्रकाश, बबलू कोली, जागनलाल, भजनलाल, खेमकरण, चंद्र कोली, चंद्रपाल कोली, विद्याराम, अमरपाल आदि मौजूद थे।