वाह रे ! प्राधिकरण को दरकिनार कर बिना नक्शा पास कराए बना दी कई मंज़िला अस्पताल की बिल्डिंग।
- अधूरे निर्माण के दौरान प्राधिकरण ने दिया था नोटिस, नोटिस के बावजूद भी बना डाली बिना मानक पूर्ण करे बिल्डिंग।
- मामला किच्छा के आदित्य चौक के पास स्थित छत्रपति साहू महाराज चिकित्सा संस्थान का।
- निर्माण के दौरान रुकी हुई बिल्डिंग में अस्पताल का हो रहा है संचालन, किसी भी अप्रिय घटना के लिये कौन होगा जिम्मेदार?
- सूत्रों की माने तो इसमें कुछ अधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों को किया गुमराह।
किच्छा। किच्छा ने बिना नक्शा पास कराए किच्छा के चर्चित डॉक्टर ने बहुमंजिला अस्पताल का निर्माण कर दिया। इस मामले पर प्राधिकरण ने महज दो मंजिला निर्माण के दौरान नोटिस जारी कर दिया था। मगर, बावजूद इसके उक्त बिल्डिंग के स्वामी ने चार मंजिल बिल्डिंग का निर्माण कर डाला। तब जाकर फिर प्राधिकरण ने इसके सील करने की कार्यवाही की। मगर अभी भी इस अस्पताल में मरीजों का उपचार आदि जारी है। ऐसे में सवाल उठता हे कि जब इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी तय होगी? उपरोक्त मामला किच्छा के आदित्य चौक के पास नैनीताल मार्ग पर स्थित छत्रपति साहू महाराज चिकित्सा संस्थान का है। जो कि यह ग्लोबल अस्पताल के नाम से भी जाना जाता है।
आप को बताते चले कि नोटिस जारी होने के बाद भी प्राधिकरण ने इस निर्माण की ओर कोई ध्यान नही दिया और प्राधिकरण के सारे नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए बिना किसी रोक टोक के चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कर डाला। फिलहाल यह बिल्डिंग के निर्माण होने पर प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे है? सूत्रों की माने तो चर्चा है कि अगर इस बिल्डिंग निर्माण में उपरोक्त अस्पताल स्वामी द्वारा बेहद ही चालाकी के साथ काम किया जा रहा है तथा चर्चा यह भी है उक्त बिल्डिंग का निर्माण कुछ अधिकारी की साठ गांठ के साथ किया गया तथा अपने ही उच्चाधिकारियों को गुमराह किया गया था?
वही प्राधिकरण के सचिव एन एस नबियाल ने बताया कि जब हॉस्पिटल का निर्माण के दौरान से ही चालान चल रहा है और उसके सील के आदेश भी पारित किए गए है तथा उसको सील भी किया गया।
उधर इस मामले में जब इस बिल्डिंग के डॉक्टर राहुल से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने बिल्डिंग को बना दिया है तथा कम्पाउंडिंग का प्रयास कर रहा हूँ।
(क्रमशः – इस खबर के अगले भाग में ओर भी पढ़िए इस अस्पताल से सम्बंधित खबर……. )