देखिये वीडियो :- नदी की तेज धार में फंसे मजदूर।
विकासनगर। विकासनगर में सोमवार देर शाम दस जिंदगियां सैलाब के बीच फंस गई, जिन्हें एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने जान जोखिम में डालकर बामुश्किल सकुशल रेस्क्यू किया।
दरअसल यह घटनाएं सेलाकुई क्षेत्र की नदी में अचानक आए पानी के सैलाब के चलते सामने आई। बताया जा रहा है कि सेलाकुई में स्थित फैक्ट्रियों से काम खत्म कर दस फैक्ट्री कर्मी देर शाम करीब साढ़े सात बजे स्वारना नदी पार कर अपने घरों की ओर लौट रहे थे, लेकिन यह लोग नदी के बीच पहुंचे ही थे की इस बरसाती नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया और पानी के तेज सैलाब ने इन फैक्ट्री कर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया, जबकि पानी के तेज बहाव में एक युवती बह गई। गनीमत यह रही कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पानी के तेज बहाव को देखते हुए जेसीबी और ट्रेक्टर की मदद से किसी तरह रस्सियों के सहारे बीच मझधार में फंसे नो लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया, जबकि पानी में बह गई युवती को कुछ ही दूरी पर बेहोशी की हालत में बरामद कर लिया गया जिसे 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।