देखिये वीडियो :-किस तरह हाथी ने दीवार तोड़कर किया आबादी की तरफ रुख।
लोगो मे दहशत का माहौल, वन विभाग से गश्त बढ़ाने की उठाई मांग।
ऋषिकेश। ऋषिकेश के आबादी वाले क्षेत्र में जंगली जानवरों ने अपना रुख कर लिया है। आज इसी क्रम में ऋषिकेश के आबादी वाले टिहरी विस्थापित क्षेत्र आमबाग में हाथी घुस आया। हाथी ने आम बाग की दीवार तोड़कर चलता बना। हाथी के आने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है तथा स्थानीय लोगो ने वन विभाग से की गश्त बढ़ाने की अपील की है।
बताया जाता है कि ऋषिकेश के टिहरी विस्थापित आमबाग क्षेत्र में आज एक हाथी अपनी मस्ती में बेखौफ घूमता हुआ नजर आया । हाथी ने आम बाग की दीवार तोड़ते हुए दीवार के पास खड़ी स्कूटी को पैर से हटाया और आगे की तरफ बढ़ गया तथा आबादी क्षेत्र में घुस गया। आबादी क्षेत्र में हाथी को देख लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी ,जब तक वन विभाग की टीम पहुंची हाथी चलता हुआ जंगल की ओर चला गया।
गनीमत रही कि कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ, अक्सर हाथी भोजन और पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में रुक कर रहे हैं। लगातार जंगल में लोग बड़े-बड़े निर्माण कर रहे हैं और जंगलों का दायरा कम होता जा रहा है। भोजन पानी की तलाश में जंगली जानवर अक्सर आबादी क्षेत्र की ओर रुख करते हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।। वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की भी अपील की और जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार बनाने के लिए अनुरोध किया है।