क्या प्रदेश सरकार की दोहरी नीति, एक शब्द हटा तो दूसरा शब्द जुड़ा बंगाली समुदाय में, भारी नाराज़गी!
प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति उत्तराखंड के बैनर तले प्रदेश सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश।
रुद्रपुर। प्रदेश सरकार की दोहरी क्या नीति सामने नजर आ रही है जिसमें बंगाली समुदाय के शब्द के पीछे से पूर्वी पाकिस्तान हटा तो अब पूर्वी बांग्लादेशी शब्द जुड़ गया है। जिसको लेकर आज प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति उत्तराखंड के बैनर तले बंगाली समुदाय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रेस वार्ता की। शब्द न हटने पर आंदोलन करने की भी बात कही है।
बाईट – प्रेमानंद महाजन, पूर्व विधायक
रुद्रपुर स्थित संजय नगर वार्ड नंबर 11 मेंप्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति उत्तराखंड के बैनर तले बंगाली समुदाय ने प्रेस वार्ता करते हुए उत्तराखंड सरकार बंगाली समाज के साथ एक बार फिर खिलवाड़ करने का काम किया है।
बाईट – सौरभ गांगुली – अध्यक्ष, प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति, रुद्रपुर
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने बंगाली समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए पूर्व पाकिस्तानी शब्द को हटाकर बांग्लादेशी शब्द लिख दिया है जो कि अपमानजनक है बंगाली समाज इसकी घोर निंदा करता है और उत्तराखंड सरकार से मांग करता है कि वह अपने फैसले को वापस लेकर बंगाली समाज के प्रमाण पत्रों से पूर्व पाकिस्तानी और बांग्लादेशी शब्द को हटाने का काम करें अन्यथा बंगाली समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।