देखिये वीडियो – सीएम धामी रुद्रपुर पहुंचे, मगर बंगाली समुदाय में भारी नाराजगी!
- रुद्रपुर में फिर भाजपा नेताओं में आई गुटबाजी सामने, एक गुट के नेता बंगाली समुदाय के जुटे मनाने में।
- स्थानीय नेता विकास शर्मा एवं रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल को करना पड़ा भारी विरोध का सामना।
रुद्रपुर। लघु उधोग व्यापार मंडल एवं सर्व समाज कल्याण समिति द्वारा रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प में आयोजित पंचम सामूहिक विवाह समारोह में 24 नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने के लिये सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुचे थे। मगर इस कार्यक्रम के बाद जहां जाना था वहाँ नही पहुँच पाए।
जिससे काफी बंगाली समुदाय में नाराजगी सामने आ रही है। यहाँ तक बंगाली समुदाय ने आज शाम एक बैठक आयोजित करने की बात सूत्रों से ज्ञात हो रही है। चर्चा यह भी सामने आ रही है कि कुछ नेताओं की वजह से बंगाली समुदाय के मजबूत नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष के यहाँ खाने के प्रोग्राम में नही जाने दिया। जिससे कुछ बंगाली समुदाय के नेताओ में भारी नाराजगी सामने आ रही है।
स्थानीय भाजपा नेता एवं सीएम धामी के करीबी कहे जाने वाले विकास शर्मा एवं रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल जब मौके पर मान मनोबल के लिये पहुचे तो बंगाली समुदाय के लोगो का भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा।
बाईट – स्थानीय नेता
साथ ही मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के भी जमकर नारे लगाये। साथ ही उन्होंने बहिष्कार करने की चेतावनी भी दे डाली। वही अगर बात की जाए तो रुद्रपुर विधानसभा में लगभग 40 हजार बंगाली मतदाता है जो कही न कही भाजपा के लिए सिर दर्द बन सकते अगर समय रहते इनको मनाया नही गया।
बाईट – विकास शर्मा – भाजपा नेता
वही इस पूरे प्रकरण में जिलाध्यक्ष के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को भी मिल रहा है। कुल मिलाकर कुछ ही मिनटों के लिये सीएम धामी आये और उड़न खटोला में सवार होकर उड़ गए।
बाईट – स्थानीय नेता
जिससे उनके द्वारा की गई तैयारियों पर पानी फिर गया। साथ ही भाजपा में एकबार फिर रुद्रपुर विधानसभा में गुटबाजी सामने आ गई है।