अपनों पर करम गैरों पर सितम, दोहरा मापदंड क्यों!
भाजपा प्रदेश के आओ भगत को लेकर सारे नियमों को रख दिया ताक पर।
समाज सेवी, व्यापारी आदि रैली को लेकर सोशल मीडिया पर उठा रहे है सवाल!
ऊधम सिंह नगर।। जहां एक ओर देश मे कोरोना वायरल की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं कई जगहों पर नाईट कर्फ्यू का ऐलान भी कर दिया गया हो लेकिन उत्तराखंड का उधम सिंह नगर इससे बेखबर है क्यों कि बीजीपी के प्रदेश अध्यक्ष के आओ भगत में सारे नियमों को ताक पर रख दिया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोविड – 19 के नियमों की इस कदर धज्जियां उड़ाई की जैसे की मानो इन्हें किसी बात की परबह न हो ये तो वही बात हुई न कि अपनों पर करम ओर गैरों पर सितम।
जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करोना को लेकर लोगो का जागरूक कर रहे तथा सावधानी बरतने व वेक्सीन लगवाने की बात कर रहे तो वही दूसरी ओर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की स्वागत रैली में उनके कार्यकर्ता नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे है।
ऐसा ही नजारा देखने को मिला आज गांधी पार्क में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में।विदित हो कि पूर्व मंत्री मदन कौशिक को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त होने पर आज रुद्रपुर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। जिसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली निकली तथा बाद में सिटी क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
वही दूसरी ओर सोसल मीडिया पर भाजपा की इस रैली को लेकर समाजसेवी समेत अन्य लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे।जिसमे किच्छा की समाजसेवी दिव्यानी गाबा ने लिखा ” रुद्रपुर रैली से करोना डर गया, वाह ! वाह! वाह!……।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सचिन चावला ने लिखा है ” दो गज दूरी मास्क है जरूरी, कल पूछेंगे एसएसपी साहब आम पब्लिक भरे 200 का चालान, क्या काटोगे इन नेताओं का भी चालान….”!
विजय आहूजा लिखते है “आज जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी सहित अन्य नेताओं को बिना मास्क के देखा तो करोना रुद्रपुर छोड़कर भाग खड़ा हुआ…”।
वही मनीष राजपूत कहते हैं ” काश कोई पुलिस अधिकारी एक चालान इनमें से किसी का कर पाता सिर्फ गरीब आम आदमी को ही करो ना से खतरा….” आदि द्वारा अपने अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर राय रखी जा रही है।