महिला पीएसी कर्मी पर लगाया मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप!
पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार।
रुद्रपुर। पीएसी में तैनात महिला पुलिस कर्मी द्वारा एक व्यक्ति को मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 6 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित द्वारा उच्चाधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में है कि 31वी पीएसी की महिला पुलिसकर्मी कुसुमलता अपने मृतक पति के स्थान पर नौकरी कर रही है वहीं उसने अपनी ससुराल बाजपुर में अपने हिस्से के मकान को बाजपुर निवासी सर्वेश कुमार गंगवार को ₹600000 में बेचा दिया था जिसमे पहले ढाई लाख रुपए बयाना लिया।
बाद में डेढ़ लाख रुपए और ₹200000 का चेक पूरा ₹600000 प्राप्त कर कुसुम लता ने एग्रीमेंट कर सर्वेश कुमार के हवाले कर मकान पर कब्जा दे दिया। मगर बाद में गलत नियत से सर्वेश कुमार का ताला तोड़कर उस पर अपने देवर कैलाश कुमार से ताला लगवा कर दोबारा कब्जा कर लिया।
बाईट – सर्वेश कुमार – पीड़ित
जब पीड़ित ने इसकी शिकायत कुसुमलता और उसके देवर कैलाश से की तो दोनों ने पीड़ित सर्वेश कुमार व उसके परिवार को कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को ले जाकर धमकी दी जा रही है। आरोप लगाया कि कुसुमलता ने कहा कि मैं महिला पुलिसकर्मी हूं तुझ पर झूठे मुकदमे लिखवा कर तुझे जेल भिजवा दूंगी मैं ही तेरे परिवार को गुंडों से मरवा दूंगी अब तुझे ना मकान मिलेगा और ना ही पैसा। पीड़ित सर्वेश कुमार ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर समेत31 वीं पीएसी के सेनानायक से शिकायत कर महिला पुलिस कर्मी व उसके देवर कैलाश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।