अलग-अलग मामलों में पति-पत्नी सहित चार गांजा तस्करों को 127 कुंतल गाजा के साथ किया गिरफ्तार।
- बताया जा रहा हैं कि पकड़े गए गाजा की कीमत 32 लाख हैं।
रामनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने को लेकर लिए गए संकल्प के बाद पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में कोतवाली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस की दो अलग-अलग टीमों का गठन करके भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया शिवनाथपुर पुरानी बस्ती मालधन चौड में मुखबिर की सूचना पर इसी गांव में रहने वाले नरेश कुमार के घर के अंदर बेडरूम में बनी लकड़ी की अलमारी के अंदर जमीन के नीचे बने कमरे से आठ प्लास्टिक के कटटो बरामद कर उनमें से 110 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया गया उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी नरेश कुमार एवं उसकी पत्नी कविता देवी को गिरफ्तार किया गया वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पीरुमदारा क्षेत्र में चौकी इंचार्ज सुनील धानिक द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक कार की चेकिंग के दौरान उसकी डिग्गी से 17 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद करते हुए टीम ने दिग्विजय सिंह निवासी हेमपुर स्माइल हिम्मतपुर काशीपुर जिला उधम सिंह नगर एवं नेम पाल यादव निवासी ढकिया नंबर एक कुंडेश्वरी काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया चारों आरोपियों से 127 कुंतल अवैध गांजा बरामद हुआ जिसकी अंतर राज्य बाजार में 32 लख रुपए कीमत आकी गई है उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नशे की अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।