आरक्षण एवं आवंटन के संबंध में आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई कल।
रूद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद के नगर निगमों /नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2024 के सदस्य पदो हेतु वार्डो के आरक्षण एवं आवंटन के सम्बन्ध में आगामी 22 दिसम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में आपत्तियों एवं सुझावों पर सुनवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी भदौरिया आवेदकों/आपत्तिकर्ताओं से कहा है कि वे आगामी 22 दिसम्बर, 2024 को पूर्वाह्न 10 बजे डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर आपत्तियों एवं सुझावों पर सुनवाई हेतु प्रतिभाग करें।