जंगल गई बुजुर्ग महिला को बाघ ने उतारा मौत के घाट, गुस्से में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम।
रामनगर। रामनगर के ग्राम रिंगौडा क्षेत्र में घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल गई एक बुजुर्ग महिला पर बाघ ने हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला का शव नेशनल हाईवे 309 पर रखते हुए जमकर प्रदर्शन करने के साथ ही जाम लगा दिया ग्रामीणों के आक्रोश के आगे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं ग्रामीण बाघ को गोली मारनेकी मांग 3 घंटे से अधिक तक ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान अधिकारियों ग्रामीणों के बीच तीखी नोक झोक भी हुई है।
जानकारी के अनुसार रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के रिंगोड़ा गांव की बुजुर्ग महिला 70 साल की तुलसी देवी अपने साथियों के साथ जंगल गई थी। इसी दौरान बाघ ने उसे अपना निवाला बना लिया। इसी दौरान आदमखोर ने तुलसी देवी पर हमला कर दिया। आदमखोर महिला को अपने साथ घसीटते हुए कोसी नदी की ओर लेकर चला गया।तो वही हमले की जानकारी तुलसी देवी के साथ मौजूद महिलाओं ने गांव जाकर ग्रामीणों और वन विभाग को दी। जिसके बाद ग्रामीणों और वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। बता दे काफी ढूंढने के बाद महिला का शव मजार नाले की ओर 500 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ मिला। वही इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। जिसके चलते ग्रामीण दो किलोमीटर तक पैदल चलकर शव को लेकर अपने गांव पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे रामनगर वन विभाग के डीएफओ दिगंत नायक नायक ने ग्रामीणों को समझाते हुए बताया कि मौके पर वन कर्मियों की कष्ट लगा दी गई है साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील करते हुए बताया कि घटना के संबंध में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को अवगत कराते हुए इस बाघ को पकड़े जाने की मौखिक अनुमति मिल गई है उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बाघ को पकड़े जाने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी करने के साथ ही ट्रेंकुलाइज करने वाली टीम को भी रवाना किया जाएगा उन्होंने बताया कि गांव में पानी की समस्या को लेकर रामनगर विधायक से हुई वार्ता के बाद विधायक द्वारा इस गांव में विधायक निधि से हैंड पंप लगाने के लिए धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की गई है उन्होंने बताया कि गुरुवार से इस क्षेत्र में पंप लगाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी तथा मृतका के परिजनों को नियम अनुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी इसके बाद आकोर्षित ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।