पुष्पा फ़िल्म के हीरो अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नई दिल्ली। साऊथ के लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.. बताया जाता हैं की अल्लू अर्जुन को उनकी हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत व उसके घायल बेटे के मामले मै हैदराबाद पुलिस ने उनको आज कड़ी सुरक्षा के बीच उनके आवास से गिरफ्तार किया हैं तथा उनको चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने ले जाया गया..
विदित हो की चार दिसंबर की रात को बड़ी संख्या में प्रशंसक अभिनेता की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे तथा इसी बीच वहाँ पर भगदड़ मच गईं थी, इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी तथा उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था। हैदराबाद पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था जिसमें अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है।