पढ़िए खबर – कहां मिलेंगे 27 से 30 दिसम्बर तक निकाय चुनाव के नाम निर्देशन पत्र।
रूद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0स्था0) नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद के नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेगें। 31 दिसम्बर व 01 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी, 02 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्रो की वापसी होगी। उन्होने बताया कि 03 जनवरी को पूर्वान्ह 10 से 3 बजे तक प्रतीक चिन्ह आवंटन किये जायेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा तथा 25 जनवरी को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी। उन्होने बताया कि किसी भी अन्य आवश्यक जानकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी स्था0निकाय से प्राप्त की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद खटीमा का नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य उप जिलाधिकारी कार्यालय खटीमा व स्ट्रांग रूम एवं मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर खटीमा में किया जायेगा। इस तरह नगर पालिका परिषद सितागंज, नगर पंचायत शक्तिगढ व नानकमत्ता के नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य उप जिलाधिकारी कार्यालय सितारगंज व स्ट्रांग रूम एव मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर सितारगंज में किया जायेगा। नगर निगम रूद्रपुर व नगर पंचायत लालपुर का नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य कलेक्ट्रेट परिसर रूद्रपुर में व स्ट्रांग रूम एवं मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर बगवाड़ा रूद्रपुर में किया जायेगा। नगर पालिका परिषद नगला का नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य उप जिलाधिकारी कार्यालय किच्छा व स्ट्रांग रूम एव मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर बगवाड़ा में किया जायेगा। नगर पालिका परिषद गदरपुर व नगर पंचायत दिनेशपुर, गूलरभोज का नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य तहसील कार्यालय गदरपुर व स्ट्रांग रूम एव मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर बगवाड़ा रूद्रपुर में किया जायेगा। नगर पालिका परिषद बाजपुर व नगर पंचायत केलाखेड़ा, सुल्तानपुर का नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य उप जिलाधिकारी कार्यालय बाजपुर में व स्ट्रांग रूम एवं मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर बगवाड़ा रूद्रपुर में किया जायेगा। नगर निगम काशीपुर, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ागंज, जसपुर एवं नगर पंचायत महुआडाबरा के नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य राजकीय पोलीटेक्निक काशीपुर व स्ट्रांग रूम एवं मतगणना का कार्य नवीन फल मंडी समिति परिसर काशीपुर में किया जायेगा।