बादल फटने से निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता, एसडीआरएफ व राजस्व टीम मौके पर।


यमुनाघाटी। यमुनोत्री मार्ग में जगह जगह तबाही, तहसील बड़कोट के स्थान सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि/बादल फटने की सूचना है।मौके पर SDRF पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम है।घटना में 8-9 मजदूर लापता होने की सूचना, सर्च अभियान गतिमान है।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के के पास दो-तीन स्थानों पर अवरुद्ध भी है।NH बडकोट को अवगत कर सड़क खोलने का कार्य गतिमान।इसके अतिरिक्त स्थान कुथनौर में भी अतिवृष्ट तथा बादल फटने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।वर्तमान समय में कुथनौर मे स्थिति सामान्य है किसी प्रकार की कोई जनहानि पशु हानि नही हुयी है।ओजरी के पास भी सड़क कई जगहों से वास आउट, खेतों में भरा भारी भरकम मलवा।डबरकोट में भी मलवा आने से रोड बंद।स्यानाचट्टी में भी कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल आया खतरे की जड़ में।स्यानाचट्टी में भी खतरे की स्थिति बनी हुई है, यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा।जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान पहुंचा है। निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर रवाना हो गई है: उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य
