चम्पावत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब का जखीरा बरामद।
- 642 अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त किए गिरफ्तार,
- हरियाणा से चम्पावत बेचने के लिये कार से लाई जा रही थी शराब।
चम्पावत। चम्पावत पुलिस के हाथ आज एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
विदित हो कि एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाया जा रहे अभियान क्रैक डाउन के तहत मुडयानी क्षेत्र से दो अभियुक्तों को 14 पुलिंदों के साथ 642 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति वाहन संख्या DL8CP1974 कार में दिल्ली से अवैध रूप से हरियाणा मार्क की शराब को चम्पावत में बेचने के लिए ला रहे थे। उधर, कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि शराब परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। साथ ही बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह यह शराब पिथौरागढ़ जनपद में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े अभियुक्त श्याम पुत्र बालकिशन उम्र-37 वर्ष, निवासी फतेहपुरी कालोनी, थाना सदर, जिला रोहतक, हरियाणा, जौहार सिंह उर्फ विशाल पुत्र धन सिंह, उम्र-38 वर्ष, निवासी रमथिंग, पो0 व थाना मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी-N-17/B-40, पत्थर बाग, जे0जे0 कलोनी, बजीरपूर दिल्ली के निवासी है। पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है तथा वाहन को भी सीज कर दिया है।
पुलिस टीम–व0उ0नि0 देवनाथ गोस्वामी कोतवाली चम्पावत, उ0नि0श्री निर्मल सिंह कोतवाली चम्पावत, कानि0 पूरन आर्या कोतवाली चम्पावत, कानि0 जीवन सौन HPU, कानि0 दुर्गानाथ HPU, कानि0 अशोक वर्मा एडीटीएफ, कानि0 विनोद जोशी सर्विलांस सैल शामिल थे।